बक्सर का 'बीमार' अस्पताल: मरीजों के बैठने की जगह बंधी हैं भैंस, ग्रामीण बोले- 'कौन सी गलती कर दिए' - बक्सर का उप स्वास्थ्य केंद्र
बक्सर जिले का सरकारी उप स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों मरीजों का इलाज नहीं बल्कि भैंसों का तबेला बना हुआ है. मरीजों के बैठने की जगह पर गोबर का ढेर दिख रहा है. देखिए उप स्वास्थ्य केंद्र के बदहाली को बयां करती ये रिपोर्ट.