दर्द-ए-लॉकडाउन: 'दुनिया का बोझ हम उठाते हैं, आज अपनी भी दास्तां सुनाते हैं' - latest news
पटना: पूर्व मध्य रेल का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन आज वीरान पड़ा हुआ है. यहां रोजाना तकरीबन 200 से ज्यादा यात्री ट्रेन आती-जाती हैं. लेकिन लॉकडाउन के बाद से यह स्टेशन पहली बार यात्रियों की राह देख रहा है. वहीं, यहां के कुली अपना दर्द बयां कर रहे हैं.