नीतीश बाबू जरा इधर भी देखिए, बच्चे तबेले में पढ़ेंगे तो आगे कैसे बढ़ेंगे? - cm nitish
शिक्षा व्यवस्था में होने वाला विकास एकबार चूक गया. बिहार में शिक्षा सुविधाओं की हकीकत इस बात से समझी जा सकती है कि गोपालगंज का एक स्कूल पेड़ के नीचे बने तबेले में चल रहा है. छात्र इस मार्डन युग में भी घर से बोरा लाकर, पेड़ के नीचे, गाय-भैंसों के बीच पढ़ने को मजबूर है. पेश है रिपोर्ट: