इस गांव से जुड़ी है जेपी की कई यादें, आज सरकारी उपेक्षा का शिकार है सर्वोदय आश्रम - jp movement
नवादा के सोखोदेवरा गांव में जयप्रकाश नारायण द्वारा स्थापित सर्वोदय आश्रम 86 एकड़ में फैला हुआ है. यहां जयप्रकाश नारायण की अविस्मरणीय स्मृतियों को संजोकर रखा गया है. लेकिन सरकार की उपेक्षा के कारण यह धरोहर खतरे में है.