मक्का किसानों को राहत नहीं! करोड़ों की लागत से बना प्रिस्टिन मेगा फूड पार्क अब तक नहीं हुआ शुरू - अधूरी पड़ी सरकार की योजना
अरबों की लागत से शुरू हुई प्रिस्टिन मेगा फूड पार्क की योजना अब तक अधर में लटकी हुई है. यह फूड पार्क अब महज पार्क बनकर रह गया है. यहां अब तक काम चालू नहीं हो सका है. खगड़िया मक्का उत्पादन के लिए जाना जाता है. आसपास के इलाकों में मक्का की खेती ज्यादा होती है इसलिए यहां प्रिस्टिन मेगा फूड पार्क स्थापित किया गया था. ताकि आसपास के जिलों के किसानों को भी मदद मिल सके. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. किसान आज भी इस फूड पार्क के शुरू होने की बाट जोह रहे हैं.