पटना में पुलिस जिप्सी पर पलटा हाईवा, 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 2 घायल - पटना में हाईवा ने पुलिस जिप्सी को रौंदा
बिहार की राजधानी पटना में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident In Patna) हो गया. जहां हाईवा ने पुलिस जिप्सी को रौंद दिया. इस घटना में 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गयी (Three Policemen Died In Road Accident) है. यह घटना सुबह 4:30 बजे आसपास की बतायी जा रही है. इसके साथ ही 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.