गोपालगंज: सैकड़ों बच्चों के लिए फरिश्ते की तरह हैं जिले के विश्वनाथ, स्कूल भवन के लिए दान की जमीन - positive story
बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो दूसरों के लिए अपनी सुविधाएं कुर्बान करते हैं. गोपालगंज के विश्वनाथ भगत इन लोगों में से ही एक हैं. नन्हें मासूमों के भविष्य के लिए इन्होंने अपने हिस्से की छत दान कर दी. विश्वनाथ भगत ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपनी दो कट्ठा जमीन स्कूल निर्माण के लिए दान कर दी. इनकी इस कोशिश से आज सैकड़ों बच्चों का उद्धार हो रहा है. पेश है खास रिपोर्ट: