बिहार के गया से है प्रभु श्रीराम और मां सीता का पौराणिक संबंध, सीता कुंड पिंड वेदी है साक्ष्य - राम मंदिर शिलान्यास
गया: यूं तो गयाजी प्राचीनतम मंदिरों की नगरी रही है. इस शहर से भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण का पौराणिक संबंध रहा है. ऐसी मान्यता है कि त्रेता युग में प्रभु राम, माता सीता और लक्ष्मण ने यहां राजा दशरथ का पिंडदान किया था.बिहार के गया में स्थित सीताकुंड पिंड वेदी माता सीता और राजा दशरथ को अर्पित उनके पिंडदान की पौराणिक मान्यताओं को सत्यापित करता है. सीता कुंड भगवान राम, मां सीता और लक्ष्मण के साथ गयाजी के उस संबंध का साक्षी है जो त्रेता युग से जगत-संसार में मौजूद है.