लालू यादव के स्वागत के लिए RJD कार्यकर्ता उत्साहित, पार्टी दफ्तर में जश्न का माहौल - etv bihar jharkhand
आज लगभग साढ़े 3 साल बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पटना पहुंच रहे हैं. पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी उनके साथ दिल्ली से आईं हैं. ऐसे में लालू यादव के पटना आगमन को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष का माहौल है. कार्यकर्ता लालू यादव के स्वागत के लिए उत्साहित हैं. पार्टी दफ्तर हो या फिर लालू राबड़ी आवास या एयरपोर्ट सभी जगहों पर आरजेडी कार्यकर्ता लालू यादव के पटना आगमन को लेकर उत्साहित हैं. पार्टी के नेता पार्टी कार्यालय से लेकर पटना के तमाम सड़कों पर लालू यादव के अभिनंदन को को लेकर बैनर पोस्टर लगाए हुए हैं.