लैंप रिपेयरिंग कर ये जीविका दीदी कर रही अपना जीवन रोशन - जीविका दीदियों को रोजगार
एक समय था जब महिलाएं चूल्हे-चौके तक सीमित थी. लेकिन, बदलते समय के साथ अब बहुत कुछ बदल गया है. कभी बिजली से डरने वाली महिलाएं आज निडर होकर इलेक्ट्रिक यंत्रों के रिपेयरिंग का काम कर रही हैं. देखें ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट :