PU छात्रसंघ चुनाव: नहीं खुला JDU का खाता, पीके की गैरहाजिरी का है परिणाम! - JDU did not get a single seat in PU Students Union election
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. चुनाव में जाप और आरजेडी ने बाजी मारी. वहीं, प्रशांत किशोर के बिना जेडीयू पूरी तरह असहाय नजर आयी. छात्र संघ चुनाव में जेडीयू कहा हाल यूं हुआ कि पार्टी प्रमुख पदों पर अपना खाता तक नहीं खोल सकी. जाप और आरजेडी ने अपनी मजबूत उपस्थिति दिखाई. वहीं, पीके की अनुपस्थिति के बावजूद एबीवीपी को कोई लाभ नहीं मिल पाया. देखें वीडियो: