गोपालगंज: दियारा इलाके में गंडक नदी ने तेज किया कटाव, रोकथाम में जुटा विभाग - दियारा इलाके में कटाव
गोपालगंज में गंडक नदी की धारा तेज होते ही नदी से सटे इलाकों में कटाव भी शुरू हो चुके है. ऐसे में दियारा इलाके में रहने वाले लोग डरे-सहमे हैं. नदी की धारा कटाव करते हुए खेतों को अपने में लील कर रही है. पूरे गांव में दहशत का माहौल है. नदी के कटाव को देखते हुए ग्रामीण चिंतित है. कटाव का सबसे अधिक असर काला मटिहानिया, बिशंभरपुर भैशही, मलाही टोला, मकसूदपुर में देखने को मिल रही है. हालांकि कटाव रोकने के लिए विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. मजदूरों को कटाव रोधी कार्य में लगा दिया गया है.