मुंगेर नगर निगम का सराहनीय पहल, अब फुटपाथी दुकानदारों को मिलेगा परिचय पत्र - मुंगेर के वेंडर जोन
रोजाना पुलिसिया डंडे के खौफ में सड़क किनारे दुकान और ठेला लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों की सहूलियत के लिए मुंगेर नगर निगम ने अनूठी पहल की शुरुआत की है. निगम ने अब सड़क किनारे जहां-तहां ठेला, ट्रॉली और जमीन पर अपनी दुकान लगाने वाले रेहड़ी-फुटपाथ दुकानदारों को पहचान पत्र देने का फैसला लिया है. देखें पूरी रिपोर्ट :