मैया तेरे भरोसे मेरा पूरा परिवार है... कुछ ऐसे गानों से लोकगीत गायिका अमृता ने बनायी अपनी पहचान, आप भी सुने... - पटना की सिंगर अमृता
पटना की रहने वाली लोकगीत गायिका अमृता सिन्हा अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. इस नए साल 2022 में उन्हें नगद मेडल से सम्मानित भी किया गया. अमृता सिन्हा ने ईटीवी भारत से बातचीत (Amrita Sinha Talking With ETV Bharat) के दौरान बताया कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. वहां पर सैकड़ों लोगों के बीच में मेरे गीत को सम्मानित किया गया. हम अपने संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं और बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष हमेशा जारी रहेगा. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से लोकगीत गानों की कुछ लाइनें भी गाकर सुनाई. तो आइये सुनते हैं अमृता की मधुर आवाज को...