12 प्रखंडों में बाढ़ का कहर, बोले DM- हरसंभव पीड़ितों को दी जा रही मदद - flood in sitamarhi
ये भयावह तस्वीर सीतामढ़ी की है. जिले के 17 प्रखंडों में से 12 प्रखंड पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. कई जगहों पर तटबंध क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घर उजड़ जाने के बाद बांध पर तंबू लगाकर लोग अपना गुजर बसर कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की ओर से इन्हें किसी तरह की मदद नहीं दी जा रही है. लिहाजा रेनकट होने के बाद ये खुद ही मिट्टी के बोरे डाल रहे हैं. पेश है रिपोर्ट: