पटना: बैंक कर्मियों तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, लेकिन बैंकिंग का काम जारी - बैंकिंग
पटना: कोरोना वायरस का संक्रमण अपने पांव तेजी से पसार रहा है. संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी होती जा रही है. हर सेक्टर में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. लेकिन बैंकिंग सेक्टर लॉकडाउन में भी लगातार कार्यरत हैं. बड़ी संख्या में बैंक कर्मियों के पॉजिटिव होने के बाद भी बैंकिंग का काम जारी है. आई बॉक के अध्यक्ष ठाकुर अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि बैंक कर्मी कम होने के कारण जो कर्मी कार्य कर रहे हैं उनका वर्क लोड बड़ गया है. इसके बाद भी लोगों को समस्या नहीं होने दी जा रही है.