गोपालगंज: पानी से भरे गड्ढे में 2 बच्चों का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - गोपालगंज में पानी से भरे गड्ढे में शव
बिहार के गोपालगंज जिले में पानी से भरे गड्ढे में दो बच्चों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों बच्चों के शव की पहचान कर ली गई है. जिसमें से एक बच्चा कुछ दिनों पहले ही अपने मामा के घर आया हुआ था. घटना को लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम दोनों बच्चे खेलने के दौरान गायब हो गए थे. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का कहीं कुछ पता नहीं चल सका. मृत दोनों बच्चों की पहचान धनौती गांव निवासी नंदलाल तुरहा के पुत्र अजय उर्फ झुंझुन कुमार और नन्दलाल तुरहा के बेटी दुर्गावती देवी के पुत्र यश कुमार के रूप में की गई है. दोनों बच्चे रिश्ते में मामा-भांजा लगते थे.