नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत - कद्दु-चना का दाल
चार दिनों तक चलने वाले लोकआस्था के महापर्व छठपूजा की शुरुआत आज नहाय खाय के साथ शुरू हो चुकी है. सुबह से ही छठव्रती महिला नदियों में स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर रही हैं. घर पहुंचकर प्रसाद के रूप में अरवा चावल का भात, कद्दु-चना का दाल और सब्जी को प्रसाद के रूप में बनाती हैं. प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठव्रती भगवान भास्कर और छठी मैया की आराधना में लग जाती हैं. छठपूजा को लेकर छठव्रती महिलाओं का कहना है कि भगवान भास्कर की आराधना से अद्भुत शक्ति मिलती है.