ईटीवी भारत से बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय- हमने कोरोना पर लगाया लगाम, आगे भी करेंगे बेहतर काम - शीर्ष नेतृत्व ने जिम्मेदारी दी
ईटीवी भारत से खास बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने अब तक उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी है उसका उन्होंने ईमानदारी से निर्वहन किया है और ऐसा वो आगे भी करते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुनिया में सभी लोग कोरोना से जूझ रहे हैं, ऐसे में हमने कोरोना वायरस पर काफी हद तक लगाम लगाने का काम किया है.