आज मनाई जाती है 'पितरों की दीपावली', ब्राह्मणों को खीर खिलाने से पूर्वजों को मिलती है मुक्ति - मोक्ष की नगरी गया जी
मोक्ष की नगरी गया जी में पितृपक्ष मेले के 14वें दिन फल्गु नदी में स्नान करके दूध तर्पण करने का विधान है. 14वें दिन शाम यहां शाम को पितृ दीपावली मनायी जाती है. इसमें पितरों के लिए दीप जलाया जाता है और आतिशबाजी की जाती है.