बिहार

bihar

पटना में युवा राजद ने दिया एकदिवसीय धरना

ETV Bharat / videos

Patna News: बढ़ती महंगाई और जातीय जनगणना को रोकने के खिलाफ युवा राजद ने दिया धरना

By

Published : Jun 5, 2023, 5:28 PM IST

पटना: राजधानी पटना में युवा राजद ने जातीय जनगणना और बढ़ती मंहगाई के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. यह धरना सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित किए गए हैं. राजद के उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने कहा कि आज संपूर्ण क्रांति दिवस है. आज के ही दिन लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने सत्ता को बदलने के लिए आंदोलन की शुरुआत को थी. आज भी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हम लोग धरना पर बैठे हैं. केंद्र की सरकार से मांग करते हैं कि वह जातीय जनगणना कराए. साथ ही मंहगाई पर रोक लगाए. उन्होंने कहा कि तानाशाही सरकार की नीति के खिलाफ मेरा यह धरना है. वहीं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि ये धरना सभी जिलों में हो रहा है. जनता का बहुत बड़ा समर्थन हम लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना की मांग को लेकर जनता ने भी हमारा साथ दिया है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार जातीय जन गणना नहीं करवाती है तो हमलोग अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details