Araria News: अररिया में युवा उत्सव में छात्रों ने नृत्य से बांधा समां, सांसद बोले-'हमारे देश की जिम्मेदारी युवाओं के हाथों में है' - ईटीवी भारत न्यूज
अररिया: बिहार के अररिया में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया गया. जहां युवा उत्सव कार्यक्रम में जिला नियोजनालय, मणिपुर हैंडीक्राफ्ट, एसडीआरएफ और पालटेक्निक कॉलेज की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई है. युवा उत्सव में युवाओं को रोजगार के साथ कई तरह की जानकारी मिल रही है. कार्यक्रम में दर्जनों लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें छात्राओं ने बेहतर नृत्य प्रदर्शन कर अतिथियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हमारे देश की जिम्मेदारी युवाओं के हाथों में है. इसलिए युवाओं को देश की प्रगति में बढ़चढ़ कर भाग लेने की आवश्यकता है. इसी उद्देश्य से भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने इस तरह के युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के पांच प्रण की जानकारी पहुंचाई जा रही है. यह उतना ही महत्वपूर्ण प्रण है जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगा.उन्होंने कहा कि आप देश के भविष्य हैं। इसलिए सिर्फ शिक्षा ग्रहण करना ही मुख्य उद्देश्य ना बनाएं बल्कि सामाजिक सरोकार से भी अपने जिम्मेदारियों को निभाते रहें। और अपने संस्कृति अपने विरासत को भी जाने। इससे हमें अपनी पहचान मिलेगी और आने वाले समय में हमारा देश एक विकसित देश के रूप में उभरेगा और आप उसके रहनुमा होंगे.