Chaiti Navratra 2023: महिलाओं ने सिंदूर खेलकर मां दुर्गा को दी विदाई, भक्ति भाव से माता की आराधना की - ईटीवी भारत न्यूज
पटना:राजधानी पटना में शुक्रवार को चैती नवरात्र के विजय दशमी के मौके पर धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सिंदूर खेला का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने पहले दुर्गा माता को सिंदूर लगाकर माता की विदाई पूजा की. चैती नवरात्र के विजय दसवीं के दिन सभी श्रद्धालुओं ने नम आंखो से माँ दुर्गा की विदाई दी. श्रद्धालुओं ने माता से अपनी कृपा बनाए रखने के लिए मंगल कामना की. वहीं महिलाओं ने अपने सुहाग की रक्षा के लिये मां दुर्गा के समक्ष सिंदूर की होली खेली और श्रद्धालुओं ने माता से अपनी आशीर्वाद और देश-प्रदेश समाज में अमन-चैन की कामना की. इस सिंदूर की होली खेल सभी महिला श्रद्धालुओं ने ढाक के थाप पर भक्ति भाव में नाच-गाकर माता की आराधना की. ऐसी मान्यता है कि शादीशुदा महिलाएं सिंदूर खेला की रस्म निभाती हैं. इससे सौभाग्वती होने का वरदान मिलता है. मां दुर्गा के समक्ष सिंदूर की होली खेला की बंगाली समाज में काफी महत्व है.