बिहार

bihar

पटना में विश्व महावारी स्वच्छता दिवस

ETV Bharat / videos

Patna News: विद्यालयों में लगाए जाएंगे सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, 125 महिलाओं को मिला एमएचएम स्टार अवार्ड - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : May 30, 2023, 4:25 PM IST

पटना : विश्व महावारी स्वच्छता दिवस पर महावारी स्वच्छता जागरूकता के उत्कृष्ट कर्मियों को एक-एक लैपटॉप से सम्मानित किया गया. मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से पटना के होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम नें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा नामित महावारी के क्षेत्र में प्रदेश के उत्कृष्ट 38 जिले के 125 शिक्षिकाओं शिक्षक आंगनबाड़ी सेविकाओं और आशा वर्कर को एमएचएम स्टार अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. वहीं बिहार के विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह ने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं के मासिक के समय उन्हें लोग हेय दृष्टि से देखते हैं. इसे समस्या समझा जाता है. इसी को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सरकार कई कार्यक्रम चला रही है और आज इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट करने वालों को सम्मानित किया गया है. महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष हरजोत कौर ने कहा कि महामारी स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाले 125 महिलाओं को एमएचएम स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश के 300 उच्च और मध्य विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इनसीनेटर लगा हुआ है और इसे प्रदेश के सत प्रतिशत उच्च और मध्य विद्यालयों में इंस्टॉल करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details