बिहार

bihar

गया में राखी महोत्सव

ETV Bharat / videos

Gaya News: महिलाओं और छात्राओं ने पेड़ों को बांधी राखी, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 11:08 PM IST

गया:बिहार के गया में पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनूठी पहल की गयी है. महिलाओं और स्कूली छात्रों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अद्भुत संदेश दिया गया है. हमारा पेड़ हमारा पर्यावरण के तहत राखी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में गया शहर के पहाड़पुर स्थित ओटीए के मैदान में लगे हजारों वृक्ष को राखी बांधी गई. साथ ही ओटीए के आर्मी के जवानों को भी राखी बांधी गई. इस महोत्सव में हमारा पेड़ हमारा पर्यावरण के सदस्यों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. दरअसल यह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों का ग्रुप है, जिनके द्वारा पिछले दो वर्षों में यहां पर हजारों पेड़ लगाए गए हैं. इस ग्रुप के सदस्य अपने पारिवारिक उत्सव में भी यहां पेड़ लगाते हैं. वहीं कार्यक्रम में शामिल स्थानीय महिला प्रोफेसर प्रतिभा कुमारी ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व के एक दिन पूर्व हमलोगों ने पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ों को राखी बांधी है, क्योंकि जब पर्यावरण संतुलित रहेगा, तभी हमारा जीवन बचा रहेगा. साथ ही इसके साथ एक भावनात्मक संबंध बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details