Saran News: भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर जल सत्याग्रह
बिहार के सारण में जयप्रकाश नारायण की जन्म भूमि सिताब दियारा में दो दिवसीय भोजपुरी समागम का आयोजन किया गया. जिसमे देश भर से भोजपुरी साहित्यकार जुटे. भोजपुरी समागम के दूसरे दिन रविवार को भोजपुरी क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का विकास की मांग के साथ भाषा संवर्धन और भोजपुरी को संविधान के 8वीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर जल सत्याग्रह किया. देश भर से जुटे भोजपुरी साहित्यकार भोजपुरी आंदोलन से जुड़े लोगों ने सिताबदियरा स्थिति गंगा-सरयू के संगम पर जल सत्याग्रह किया. साथ ही साथ गंगा-सरयू, गंगा-सोन व गंगा-गंडक के संगम को पयर्टन स्थल का दर्जा देने, गंगा- सरयू की माटी की भाषा को संवैधानिक मान्यता देने की मांग उठाई गयी. इस दौरान भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने लिए जमकर नारेबाजी की. दो दिवसीय भोजपुरी समागम में देश के कोने-कोने से भोजपुरी भाषी लोग पहुंचे. इस दौरान सत्याग्रह में शामिल लोगों ने बताया देश ही नहीं विदेश में भी भोजपुरी बोली जाती है.