बिहार

bihar

पूर्णिया NH पर बाइक के साथ युवक का जानलेवा स्टंट

ETV Bharat / videos

Viral Video: स्टंट में हॉलीवुड को भी फेल कर रहे पूर्णिया के नौजवान, NH पर बाइक के साथ युवक का जानलेवा स्टंट - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : Mar 9, 2023, 5:52 PM IST

पूर्णिया:आज कल युवाओं में बाइक स्टंट को लेकर बहुत क्रेज है. वे रोज नए-नए हैरत अंगेज करतब कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं. वीडियो पूर्णिया के नेशनल हाइवे का बताया जा रहा है. जहां एक दशवीं का छात्र एनएच पर खतरनाक स्टंट कर रहा है. स्टंट ऐसे जिसे देखकर आप भी दातों तले उंगलियां दबा लेंगे.  ऐसा करते वो न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाल रहा है, बल्कि सड़क पर चल रहे और लोगों के लिए भी खतरा बन रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मौत को चुनौती देते हुए एक नौजवान बाइक राइडर व्यस्त NH पर हाथों को हवा में लहराते हुए बाइक पर खड़ा हो जाता है. बाइक को फूल स्पीड कर मौत को दावत देता नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि वायरल विडियो में दिख रहे इस नौजवान बाइक राइडर की उम्र बमुश्किल 18 साल हो रही है. वहीं ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि आप जान को जोखिम में डालकर इस तरह की कलाबाजियां कतई ना करें. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details