जहानाबाद में वाणवर महोत्सव का आयोजन, सिंगर के गानों पर खूब झूमे लोग - मंत्री संतोष कुमार सुमन
जहनाबाद: बिहार के जहानाबाद में वाणावर महोत्सव का आयोजन किया गया. पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन जहानाबाद के संयुक्त तत्वाधान में मखदुमपुर प्रखंड स्थित वनावर पहाड़ की तलहटी में वाणावर महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, जहानाबाद विधायक सुदय यादव, एमएलसी कुमुद वर्मा, जीप अध्यक्ष रानी कुमारी, जिला पदाधिकारी रिची पांडे, उप विकास आयुक्त परितोष कुमार ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बता दें के पर्यटन विभाग द्वारा वाणावर में हर साल वाणावर महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जहां स्थानीय कलाकारों के अलावा बॉलीवुड के सिंगर आकर अपना जलवा बिखेरते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST