'नीतीश ने दिया है धोखा, जनता के श्राप से विलीन हो जाएंगे' - अश्विनी चौबे - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार में बीजेपी-जेडीयू के बीच गठबंध टूट गया है. नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हो गए है और सीएम पद से इस्तीफा दे दिया (Bihar Political Crisis) है. वो आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने जा रहे हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश ने जनता के मेंडेट के साथ धोखा किया है. जनता उन्हें ऐसा श्राप देगी की वो विलीन हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देते रही है. लेकिन उसके उलट उन्होंने जो काम किया है, इसके लिए जनता कभी उन्हें माफ नहीं करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST