बिहार में मौत का मातम पसरा हुआ है और नीतीश कुमार अहंकार में डूबे हैं: अश्विनी चौबे - etv bharat news
नई दिल्ली/बक्सर : छपरा जहीरीली शराबकांड को लेकर सियासत तेज है. विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार को घेर रही है. इसी क्रम में बक्सर से भाजपा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जहरीली शराब पीने की वजह से बिहार में मौत का मातम पसरा हुआ है और नीतीश कुमार अहंकार में डूबे हुए हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि शराबबंदी वाले राज्य में जहरीली शराब पीकर लोग मर रहे हैं और नीतीश कुमार अपनी ही पीठ को थपथपा रहे हैं. उनको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. उनकी शराबबंदी बिहार में फेल हो चुकी है. शराब माफिया फलफूल रहे हैं. प्रशासन उन्हें प्रश्रय देता है, जिस वजह से लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह सब कुछ नहीं दिख रहा है, वह केवल हठधर्मिता कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST