Bihar Politics: 'ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग बना बिहार, वसूली करने में लगे हैं अधिकारी'.. विजय सिन्हा - ईटीवी भारत न्यूज
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार भले ही राज्य में सुशासन के लाख दावे कर लें, लेकिन उनके खुद के मंत्री उनके इस दावों की हवा निकालने में लगे हैं. बिहार में कई सालों से अफसरों की ट्रांसफर एक पोस्टिंग उद्योग का रूप ले चुका है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में जून-जुलाई महीने के दौरान विभागों में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग हो रहे हैं. बरसात शुरू होने से पहले बिहार के अंदर अलग-अलग विभागों में तबादला किया जाता है. इस बार भी कई विभागों में अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है. बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग चल रहा है. भाजपा के निशाने पर राजद कोटे के मंत्री हैं. विजय सिन्हा ने कहा है कि बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग चल रहा है. विजय सिन्हा ने कहा कि राजद कोटे के मंत्रियों के विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है और नीतीश कुमार मूकदर्शक बने हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग नगर विकास विभाग और राजस्व विभाग में खुल्लम खुल्ला वसूली हो रही है और नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बने हुए हैं बिहार की जनता सब कुछ देख रही है.