सहरसा में छठ महापर्व की तैयारी: अर्ध्य के दौरान अनहोनी रोकने के लिए गोताखोरों को दिया गया प्रशिक्षण - छठ महापर्व 2022
सहरसा: बिहार के सहरास में छठ महापर्व 2022 को लेकर तैयारी की जा रही है. इसी के सिलसिले में जिला प्रशासन की अच्छी पहल ते तहत गोताखोरों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है. ताकि नदी में छठ पर्व पर कोई अनहोनी की घटना हो तो तुरंत लोगों की जान बचाई जा सकी. दरअसल, सहरसा में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहरसा के द्वारा SAFE SWIM कार्यक्रम के तहत जिले के गोताखोर का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण शिविर शहर के मत्स्यगंधा स्तिथ पोखर में की गई. जहां तकरीबन 25 गोताखोर को इस पोखर में उतारा गया और वहां पर गोताखोर को प्रशिक्षण दी गई. ताकि किसी भी आपदा के समय में नदी में डूबने वाले लोगों को कैसे बचाया जा सके. उसको लेकर ट्रेनिंग दिया गया. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST