ऐतिहासिक स्थलों पर नए साल का जश्न: नालंदा में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल पर उमड़ी सैलानियों की भीड़ - etv news
नालंदा: बिहार के नालंदा में नववर्ष के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा में सैलानियों की भीड़ उमड़ी पड़ी. नववर्ष के मौके पर नालंदा स्थित प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय में सैलानियों की भीड़ देखी गई. देशी-विदेशी पर्यटक सुबह से यहां पहुंचने लगे और पूरे परिवार के साथ नव वर्ष की खुशियां मनाते दिखे. इस दौरान पर्यटकों ने कहा कि प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया गया है, जो हम लोगों के लिए काफी गौरव का विषय है. यही कारण है कि हम लोग नववर्ष के मौके पर अपने परिवार के साथ खुशियां मनाने के लिए प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष को देखने के लिए पहुंचे हैं. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST