Patna News: राम नवमी और चैती छठ को लेकर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, पारा मिलिट्री और 1700 होमगार्ड की तैनाती - ईटीवी भारत न्यूज
पटना: बिहार पुलिस रामनवमी को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. चैती छठ को लेकर सोमवार को अस्ताचलगामी अर्ध्य देने को लेकर के घाटों पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित होने की संभावना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजे जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि रामनवमी को लेकर निकलने वाले शोभायात्रा और जुलूस को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस के आदेश से जिला स्तर पर थाना को शांति समिति की बैठक कर सुरक्षा के सभी मानकों पर निर्देश दिए गए हैं. इस अवसर पर विशेष अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ 27 विशेष बिहार पुलिस ससस्त्र बल, क्षेत्रीय बल, पारा मिलिट्री और 17 सौ होमगार्ड पुलिस की तैनाती की गई है. केंद्रीय अर्धसैनिक बल की भी तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि त्योहारों के मौके पर आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी. जिसको लेकर सोशल साइट्स पर भी पुलिस की पैनी निगाह रख रही है.