पानी पर पाठशालाः बाढ़ के कारण गांव में नहीं बची सूखी जमीन तो नाव पर ही लगी क्लास - School on boat in Manihari
कटिहारः शिक्षक दिवस (Teachers Day) के मौके पर कटिहार के मनिहारी (Manihari Block) से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जो शिक्षा की अलख जगाने के लिए काफी है. बिहार में बाढ़ (Flood in Bihar) अब लोगों की नियति बन चुका है. ऐसे में मनिहारी के मारालैंड (Maraland Village) में भी बाढ़ का पानी जमा है. सूखी जमीन बची नहीं कि पढ़ाई हो सके. इस कारण बच्चों को तीन शिक्षक नाव पर पढ़ा रहे हैं. दो फीट पानी पर नाव रहती है और बच्चे पढ़ाई करते रहते हैं.