गया में होता है खुद का पिंडदान ताकि मरने पर आत्मा को मिले शान्ति - Pind Daan in Gayaji
गया: बिहार की धार्मिक नगरी गया (Religious City Gaya) मोक्षधाम के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. गयाजी में पिंडदान (Pind Daan in Gayaji) करने का बड़ा महत्व है. जिससे देश और विदेश से भी सनातन धर्मावलंबी यहां पिंडदान करने आते हैं. ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. वहीं जिंदा रहते हुए भी यहां लोग खुद का भी पिंडदान करने आते हैं ताकि उनके न रहने पर आत्मा को शांति मिल सके. देश के कोने-कोने से आकर कुछ लोग खुद का और कुछ लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शान्ति के लिए विधि-विधान से पिंडदान करते हैं.
Last Updated : Sep 28, 2021, 3:18 PM IST