Patna Cleanliness Drive :दानापुर बिहार रेजिमेंट के जवानों व अधिकारियों ने कचहरी घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान - ईटीवी भारत न्यूज
Published : Oct 1, 2023, 3:17 PM IST
|Updated : Oct 1, 2023, 4:47 PM IST
पटना: पटना में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रविवार को बिहार रेजीमेंट के कचहरी घाट पर सेना के अधिकारियों और सैकड़ों की संख्या में मौजूद जवानों ने परिसर मेंसफाई अभियानचलाया गया. इस दौरान कचहरी घाट परिसर के आसपास कचड़े की सफाई कर रेजीमेंट के जवानों और अधिकारियों ने स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान एडम कमांडेंट कर्नल डीएस चौहान ने कहा की हमारे जेसीओ जनरल विशाल अग्रवाल सेना मेडल के मार्ग दर्शन पर यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान वह मौजूद नहीं है, क्योंकि किसी सरकारी काम से उन्हें बाहर जाना पड़ा है. जैसा की हम जानते है कि पूरे देश में स्वच्छता को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत सपना था. उन्हीं के सपना को पूरा करने को लेकर आज हम लोगों ने स्वयं घाट पर झाड़ू लगाया है. आज रविवार को इस सफाई अभियान में हमारे परिवार, सैनिक, अग्निवीर के साथ ही कुछ एनजीओ जैसे नारी गुंजन की बच्चियों ने भी भाग लिया है. इस मौके पर पद्मश्री सुधा वर्गीज भी इस मौके मौजूद रहीं.