Darbhanga News: कमला बलान के बांध का पक्कीकरण, मदन साहनी बोले- 'बाढ़ से राहत के साथ ही खेती में भी मिलेगी मदद' - ईटीवी भारत न्यूज
दरभंगा: दरभंगा के गौरा बराम विधानसभा क्षेत्र में कमला बलान के बांध का पक्कीकरण कार्य संपन्न हुआ. शुक्रवार को जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री संजय झा ने किया. समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने कहा को मिथिला क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ा काम हुआ है. इससे यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है. लोग काफी खुश हैं. एक फेज का कार्य हो गया है. दूसरे फेज का काम शुरू हुआ है. उम्मीद है कि बांध का उच्चीकरण बाढ़ से पूर्व हो जाएगा. उन्होंने कहा की ऐसा होने से यहां को किसानों को भी काफी फायदा होगा. किसान को जो बाढ़ के फसल की क्षति होती थी. बांध टूटने से जो होता था वो अब नहीं होगा. उन्होंने कहा की इससे मिथिला के कई प्रखंड के लोगो को फायदा हुआ है. कमला नदी दोनों बांध को पक्कीकरण किया जाना है. जिसकी लंबाई 80 किलोमीटर है. जिसमे 56 किलोमीटर का कार्य हो चुका है. बरसात से पहले विभाग बचे कार्य को करवाने की दावा कर रही है बाढ़ सुरक्षा को लेकर जल संसाधन विभाग के द्वारा ऐसा किया जा रहा है.