बिहार के लाल श्यामानंद बने अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैम्पियन, पटना पहुंचकर शीतला मन्दिर में की पूजा - etv bharat news
बिहार के लाल ने देश ही नही बल्कि विदेशों में विदेशियों को धूल चटाकर अंतरास्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट (international mixed martial arts) चैम्पियन बना . क्रिकेट वर्ल्ड कप तो नही आया,लेकिन बिहार के सासाराम रोहतास के 25 वर्षीय लाल श्यामानंद ने दुबई में अंतरराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट फाइट में इंग्लैंड को हराकर बिहार का परचम लहराया है. पटना पहुँचने के दौरान अगमकुआँ शीतला मन्दिर में मिक्स मार्शल आर्ट फाईटर चैम्पियन श्यामानंद ने पूजा अर्चना किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST