बक्सर में सांस्कृतिक समागम का आयोजन, 250 फीट राम की प्रतिमा के साथ 11 लाख दीपक होंगे प्रज्जवलित - ईटीवी भारत न्यूज
बक्सर में एक सप्ताह तक चलने वाले सनातन सांस्कृतिक समागम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें एक ही मंच पर कई दिग्गज नेता और कलाकार मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. 7 नवंबर को 11 लाख दीपकों को प्रज्ज्वलित कर सन्ध्या 3 बजे से शाम 6 बजे तक दिन विश्व कृतिमान 250 फीट भगवान श्रीराम की प्रतिमा बनेगी. 8 नवम्बर को धर्म सम्मेलन होगा. मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे. 9 नवम्बर को जलभरी होगी और जीयर स्वामी के सानिध्य में यज्ञ प्रारम्भ होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST