बिहार

bihar

सहरसा में भिक्षाटन से लड़ रहे चुनाव

ETV Bharat / videos

Saharsa Municipal elections: सहरसा में उप मेयर प्रत्याशी भिक्षाटन कर लड़ रहे चुनाव, वार्ड-वार्ड घूमकर मांग रहे वोट - Saharsa Municipal elections

By

Published : May 21, 2023, 10:34 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी प्रत्याशी चुनाव को लेकर नए-नए अंदाज में वोट मांगते नजर आ रहे हैं. इसी सिलसिले में रविवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 निवासी उप मेयर प्रत्याशी सियाराम पासवान वार्ड-वार्ड घूमकर भिक्षा मांग कर चंदा इकट्ठा कर रहे हैं. साथ ही मतदाताओं से वोट भी मांगते नजर आ रहे हैं. उप मेयर प्रत्याशी गले में गमछा लपेट कर जनता से सहयोग राशि मांग रहे हैं और जनता से वोट भी मांग रहे हैं. सहरसा में नगर निगम का चुनाव 9 जून को होने को है. सभी मेयर,उप मेयर,वार्ड पार्षद का नामांकन भी समाप्त हो चुका है. सहरसा में कुल 46 वार्ड है. जिसमें मेयर के 29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है तो वहीं उप मेयर के लिए 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. मतदाता की बात करें तो महिला और पुरुष मिलाकर तकरीबन 2 लाख 6 हजार के आसपास है.हालांकि अभी तक किसी भी प्रत्याशी को सिम्बोल नहीं मिला है।सिम्बोल सभी प्रत्याशी को 24 को मिलने की संभावना है. वहीं सियाराम पासवान उप मेयर प्रत्याशी को चुनाव लड़ने को लेकर भिक्षा दे रही महिला द्रोपदी देवी की माने तो सियाराम पासवान को इसबार उप मेयर बनाना चाहते हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details