रोहतास का 50वें स्थापना दिवस समारोह पर बॉलीवुड सिंगर्स ने मचायी धूम, देर रात तक झूमे दर्शक - Program on foundation day celebration in Rohtas
रोहतास जिला के 50 वें स्थापना दिवस समारोह (Rohtas 50th Foundation Day Celebrations) को लेकर सासाराम में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुई. जिला मुख्यालय सासाराम के स्टेडियम फजलगंज में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीजेपी के विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह, निवेदिता सिंह, जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, जिला जज अरुण श्रीवास्तव, विकास आयुक्त शेखर आनंद सहित अन्य ने किया. स्थानीय लोक कलाकारों के अलावा बाॅलीवुड गायिका सुभोश्री बनर्जी, साहिल राज, आलोक चौबे आदि ने अपनी गायकी से सबका मन मोह लिया. प्रसिद्ध 'अबलुम डांस ग्रुप' के कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST