RLJD protest in Nawada: जातीय जनगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय लोक जनता दल ने दिया धरना
Published : Oct 11, 2023, 7:33 PM IST
नवादा: बिहार सरकार ने जब से जातीय गणना की रिपोर्ट जारी की है तब से राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. आंकड़ों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कई जातियां और नेताओं ने बिगुल फूंक दिया है. इसी कड़ी में नवादा में जातीय गणना के खिलाफ राष्ट्रीय लोक जनता दल के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोला. जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने हम लोगों को बहुत बड़ा धोखा दिया है. हमारे समाज के लोगों का आंकड़ा कम दिखाने की कोशिश की है. एक जाति को जातिगत गणना से भी आगे बढ़ चढ़कर दिखाया गया है. दरअसल, रालोजद के नेतृत्व में सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ 14 तारीख को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा और इसी की तैयारी को लेकर आज नवादा में धरना का भी आयोजन किया गया था. जिलाध्यक्ष ने कहा कि धरना के माध्यम से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को यह दिखाना चाहते हैं कि जिस समाज ने आपको कुर्सी पर बैठाया है, उस समाज के द्वारा कुर्सी से उखाड़ कर फेंकने का काम भी किया जाएगा. कुशवाहा और कुर्मी जाति को बांटने का काम भी बिहार के सीएम नीतीश ने ही किया है. नीतीश कुमार ने हम लोगों को पूरी तरह से धोखा दिया. नीतीश कुमार के पास 85 लाख कार्यकर्ता थे, लेकिन सीएम ने एक भी व्यक्ति को आगे बढ़ने नहीं दिया. धरना कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा, मुसाफिर कुशवाहा आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:Politics On Caste Census: 'यादव जाति की संख्या 14 फीसदी तक कैसे पहुंची'- जीतन राम मांझी से समझिये गणित