Karnataka Exit Polls : 'कर्नाटक में बजरंगी बली के गदा से हुआ प्रहार, अब आयेगी कांग्रेस सरकार'.. RJD का दावा - ईटीवी भारत न्यूज
पटना:कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने दावा कि कर्नाटक एक्जिट पोल बता रहा है कि चुनाव में बीजेपी हार गई है. उन्होंने कहा की बीजेपी पर बजरंग बली ने गदा से प्रहार किया है. अब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन रही है. बीजेपी के लोग बजरंगबली तक का सहारा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 किलोमीटर तक का रोड शो किया. क्या फायदा हुआ जनता सब बातों को जानती है और जनता ने जवाब दे दिया है.
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सब एक्सपायरी लोग को बीजेपी अपने साथ ले रही है. जिन्हे हमारी पार्टी ने निकाला उसे बीजेपी अपने साथ ले रही है. बिहार के बीजेपी बीमार जनता पार्टी बन गई है. ऐसे एक्सपायरी लोगों के जुड़ने से और बीमार हो जाएगी. ऐसे भी कर्नाटक चुनाव का परिणाम के साथ ही पूरे देश में बीजेपी का सफाया तय है. इसकी शुरुआत कर्नाटक से ही होने वाली है.