Patna News: जयंती पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किये पुष्प अर्पित - ETV bharat news
पटना: राजधानी पटना में भूतपूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह की 96वीं जयंती मनाई गई. पटना के कंकड़बाग स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क 2 में स्थापित पूर्व पीएम स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर राज्यपाल राजेन्द्र प्रसाद आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. पटनासिटी के हाउंसिंग कॉलोनी कंकड़बाग स्थित चन्द्रशेखर पार्क जंयती पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जयंती के मौके पर बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि स्व. चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह समाजवादी विचारधारा से जुड़े थे. उन्होंने प्रखर समाजसेवी के रूप में देश की सेवा प्रधानमंत्री बनकर की. उन्होंने देशहित और समाजहित में अपने कई कार्यक्रमों को चलाया जो आज भी समाज में निहित है. आज के युवाओं को उनसे सीख लेने की जरूरत है. हाउसिंग कॉलोनी पार्क 2 में दिनभर लोग उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये.