Rohtas News: रेलवे का ओवर ब्रिज बना 'स्विमिंग पूल', बच्चों ने जमकर की मस्ती, VIDEO देख लोग ले रहे मजे - रेलवे का ओवर ब्रिज स्विमिंग पूल में तब्दील
रोहतास. अभी तक आपने बड़े-बड़े होटलों में या वाटर पार्क में स्विमिंग पूल देखा होगा, लेकिन कभी आरओबी पर स्विमिंग पूल नहीं देखा होगा. आज हम आपको बिहार के रोहतास में एक ऐसे स्विमिंग पूल दिखाएंगे जो रोहतास में मूसलाधार बारिश के कारण रेलवे का ओवर ब्रिज स्विमिंग पूल में तब्दील हो गया है. शहर के छोटे-छोटे बच्चे आपको स्विमिंग करते हुए दिख जाएंगे. जी हां यह नजारा डेहरी स्थित मकराईन में बना रेल ओवर ब्रिज का है. जहां के मुख्य पथ पर बना यह स्विमिंग पूल कोई स्थायी नहीं है, बल्कि महज मूसलाधार बारिश के बाद बना है. आसपास के बच्चे बड़े ही मजे से इस स्वीमिंग पूल का मजा लेते हुए तैराकी कर रहे है. जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. दअरसल जिले के डेहरी स्थित मकराईन में बना रेल ओवर ब्रिज के जॉइंट पिलर में दरार आ जाने के बाद एहतियात के तौर पर पिछले महीने जब इसे परिचालन के लिए बंद कर दिया गया. पूल के दोनों साइड आवागमन को रोकने के लिए कंक्रीट की दीवार खड़ी कर दी गई. ऐसे में मानसून की मूसलाधार बारिश हुई तो तकरीबन 6 फीट तक पानी जमा हो गया. आसपास के बच्चे इस पुल को स्विमिंग पूल के रूप में उपयोग करने लगे.