Rohtas News: तालाब बन गया गांव का रास्ता, ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन - जलभराव ग्रामीणों के लिए मुसीबत
रोहतास: बिहार के रोहतास केकोचस प्रखंड क्षेत्र के सोहवलिया गांव में के मुख्य मार्ग पर जलभराव ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है. आए दिन हादसे हो रहे हैं. अधिकारियों से शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ. यहां लंबे समय से सफाई नहीं हुई है. इस वजह से सोहवलिया जाने वाला पानी मुख्य मार्ग पर भर गया है. इस वजह से ग्रामीणों का यहां से गुजरना मुश्किल है. आए दिन वाहन अनियंत्रित होकर पानी में गिर रहे हैं. पिछले दो सालों से गांव में जाने वाले रास्ते मे पानी लगने की समस्या से ग्रामीणों का सब्र का बांध आज सोमवार को टूट पड़ा. ऐसे में गांव के लोग इकट्ठा हो गए और नाली के पानी मे की जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय सीओ व बीडीओ व मुखिया के खिलाफ जम कर नारेबाजी की ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा सड़क के किनारे आहार को अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसके कारण नाली की खुदाई नहीं हो पा रही है. जिसके चलते यह स्थिति बनी हुई है. वहीं इस जलजमाव से सोहवलिया प्राथमिक विद्यालय भी परेशान हैं. बच्चे इस गंदे पानी में होकर आने जाने को मजबूर हैं