Patna News: उत्पाद पुलिस की पिटाई से ग्रामीण आक्रोशित, सड़क पर उतरकर किया विरोध-प्रदर्शन
पटना:बिहार के पटना के धनुरुआ प्रखंड में उत्पाद पुलिस की पिटाई से ग्रामीण आक्रोशित हैं. धनरूआ के मंझनपुर गांव के ग्रामीण सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण एक्साइज पुलिस के बड़े अधिकारियों से मसौढ़ी अनुमंडल के एक्साइज पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग की है. दरअसल एक्साइज विभाग की शराब छापेमारी के दौरा मझनपुरा गांव में कई महिला पुरुषों को पिटाई कर दी गई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि लोग घरों में छापेमारी करने के दौरान महिलाओं से बदसलूकी करते हैं. इसके अलावा घर में रखे हुए सामान को तोड़फोड़ कर देते हैं. मझनपुरा गांव के काजल कुमारी नीतीश पासवान ने कहा है कि हमारे घर का दरवाजा तोड़ दिया गया है. पका हुआ भोजन को फेंक दिया. इसके अलावा पेटी में रखे हुए 60000 भी ले भागे हैं. ऐसे में यह उत्पाद विभाग की पुलिस उत्पात मचा रखी है. ग्रामीण परेशान हो चुके हैं. शाम ढलते ही राह चलते राहगीरों को पकड़ ले रहे हैं.