Bettiah News: बेतिया में पेंशन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने को लेकर निकाल मार्च
बेतिया: बिहार के बेतिया में बिहार सरकार के कर्मचारियों ने पेंशन की मांग को ले विरोध प्रदर्शन किया है. नये पेंशन नियम को रद्द कर पुराने पेंशन स्कीम को लागू करों की मांग को ले कर्मियों ने प्रदर्शन किया है. सरकारी कर्मचारियों ने बेतिया शहीद पार्क से समहरणालय तक पैदल मार्च किया. हाथ में तख्ती बैनर ले कई दर्जन कर्मी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. बिहार सरकार में कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारियों ने रिटायरर्मेंट के बाद पेंशन की मांग की हैं. यह विरोध प्रदर्शन आदित्य कुमार गुप्ता नेशनल मूवमेंट फायर ओल्ड पेंशन स्कीम बिहार संगठन सचिव के नेतृत्व में किया गया. जिसमें विभिन्न विभागों के दर्जनों की संख्या में कर्मी में शामिल हुए. बिहार सरकार के कर्मी आदित्य कुमार गुप्ता ने सरकार से मांग की है. वहीं पेंशन लागू किया जाए ताकि हमलोग के बुढ़ापे का सहारा मिल सके. अगर हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा तो हम आगे इसे उग्र प्रदर्शन करेंगे.