सीतामढ़ी में अग्निपथ योजना के विरोध में हंगामा, हिरासत में लिए गए कई छात्र - ईटीवी भारत न्यूज
सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में अग्निपथ योजना के विरोध में दूसरे दिन भी छात्रों ने सड़कों पर जमकर हंगामा किया. जिला मुख्यालय के शंकर चौक से लेकर बड़ी बाजार होते हुए समाहरणालय के समीप आकर छात्रों ने सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर सरकार और जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर बल का प्रयोग भी किया और कई छात्रों को हिरासत में लिया. प्रदर्शनकारी छात्र अग्निपथ स्कीम को वापस लेने और पुरानी भर्ती योजना को लागू करने की मांग कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST